
ये गुफा कुछ यूँ दिखती है बाहर से यहाँ पर नासिक के लोग छुट्टी के दिनों में मस्ती करने के लिए आते हैं। अगर आप भी यहाँ जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं

पांडव गुफा की ये मूर्तियाँ कुछ कहती
हैं। पर मेरे ड्राईवर अरुण ने जो मुझे बताया उसके अनुसार यहाँ पर पांडवों ने अपना १२ साल का
वनवास छुपकर काटा था।

कुछ इस तरह की प्राचीन काल की मूर्तियाँ हैं जिन्हें दखकर लगता है की वर्षों पहले इन्हे ये आकर्षक रूप दिया गया हो।

ज़िंदगी में इन पलों का आना भी उत्सव जैसा होता है.

रास्ता कठिन है पांडव गुफा में जाने का पर मुश्किल नही इस गुफा में जाने के लिए एक किलोमीटर की पहाडी चढ़नी पड़ती
है। यहाँ जाने के लिए एक रास्ता बनाया गया है। अगर आप यंग हैं तो पहाडी के चढाई उन भी
चढ़ सकते हैं जैसे की मैं
चढ़ा।
1 टिप्पणी:
गुफ़ा बढिया लगी,
एक टिप्पणी भेजें