शनिवार, 26 जुलाई 2008

राफ्टिंग का रोमांचक सफर, जिंदगी में ये भी ज़रूरी है

मैंने पैदल के साथ राफ्ट के साथ।
मैं सबके साथ

एक पिद्दी सा झरना था इसका पानी बहुत मीठा था।


मेरी अब तक सबसे रोमांचक फोटो जिसे मेरे गाइड ने उस समय क्लिक किया जब मैं पहाडी से कूद रहा था। मुझे अब भी भरोसा नही होता की मैं वहां से कूदा कैसे।



मेरी टीम जिसमे कुछ लोग मुंबई और कुछ लोग इस्राइल के थे।




मेरी राफ्टिंग टीम जिसके साथ मैंने राफ्टिंग के कुछ किलोमीटर गुजारे।





गंगा की पावन धारा जिसकी लहरों पर राफ्टिंग करके ज़िंदगी का सबसे अनोखा अनुभव मिलता है।






राफ्टिंग के लिए मेरा राफ्ट तैयार करता मेरा गाइड।







शिवपुरी में बना राफ्टिंग का कैंप यहाँ पर रात में लोग जो राफ्टिंग करते हैं ठहरते हैं। प्रकृति के करीब बना ये कैंप सच में अनूठा है जिसमे रहकर लोग प्रकृति का पूरा आनंद उठाते हैं।








ये लेख मैंने ऋषिकेश से लौटकर लिखा था जिसमे मैंने राफ्टिंग के रोमांचक अनुभवों को बताया था।









3 टिप्‍पणियां:

रवि रावत ने कहा…

hi Amit, lagta hai ghumne main aap jyada vishwas karte hai. mujhe bhi ghumakkadi bahut pasand hai. article mast tha. dua karta hun ki aapka safar yun hi chalta rahe...
Ravi, mumbai.

अमित द्विवेदी ने कहा…

thankue ravi bhai aur sunawoe kya ho raha hai? yaar zindgi ek hee hai isee me sab kuch karna hai. rone dhone se achha hai ghoomo phiro aur mast raho aur bolo kya chal raha hai. sumnat ji se baat hui thee kabhee.

Pawan Nishant ने कहा…

यहां आपको देखा तो अमर उजाला में लिखा आपका यात्रा वृतांत सहज ही याद आ गया। किसी पल को जीभर कर जी लेने के बाद ही डूब कर लिखा जा सकता है। आपका साधुवाद।
आपका-पवन निशान्त,मेरा ब्लाग-या मेरा डर लौटेगा.ब्लागसपोट.कॉम मो. नं. 09412777909