शनिवार, 2 मई 2009

आओ मिलकर खरीदें कोलकाता नाइट राइडर्स


कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान अपनी टीम केलचर प्रदर्शन से इस कदर आहत हैं कि अब वे अपनी इस प्यारी टीम को बेंचने का सपना संजोने लगे हैं। हो सकता है कि कुछ दिनों में शाहरुख अपनी टीम को बेंचने के लिए बाजार में आ भी जाएं तो मैंने सोचा कि क्यों न शाहरुख की इस टीम को हम खरीद लें। मैंने यहां पर हम इसलिए कहा क्योंकि मेरे अकेले की बस की 300 करोड़ की टीम खरीदना तो है नहीं इसलिए सोचा चलो हम सभी ब्लागर बंधु मिलकर अपनी एक आईपीएल की टीम खरीद ही लेते हैं।
देखो भाई हमारे पास पैसे भले ही कम हैं लेकिन अगर एक साथ मिलकर हजारों लोग पैसा लगाएंगे तो एक आईपीएल की टीम को हम आसानी से खरीद सकते हैं। इसके बाद हम अपनी टीम मैदान में उतारेंगे मुझे पता है कि किंग खान की यही हारी हुई टीम हमारे लिए मैच जीतकर ढ़ेर सारा मुनाफा कमाएगी जिसे हम बराबर-बराबर बांटेंगे। मैं चाहता हूं कि आटिüकल को आप गंभीरता से लें मेरी इस बात में दम है यह मानकर आप सब मेरा साथ दें। साथियों अगर एक बार मेरा साथ आपने दिया तो एक पूरी दुनिया में हम कम पैसे वाले लोग एकता का परिचय देकर यह बता देंगे कि देखो एकता में कितनी शçक्त है। अगर आप हमारे साथ हैं तो बस हां कीजिए और एक पोस्ट के जरिए अपना पता और फोन नंबर हम तक पहुंचाइए एक लीगल प्रक्रिया के तहत मैं वादा करता हूं कि शाहरुख की कोलकाता नाइट राइडर्स को हम खरीदने के लिए कदम उठाएंगे। अभी मुझे आपसे पैसे से अधिक सहयोग की जरूरत है। हो सकता है कि आपको मेरी ये बात सिर्फ कोरी कल्पना ही नजर आ रही हो। पर जिस तरह से आप एक कंपनी में शेयर खरीदने के लिए हजारों लाखों रुपए लगाते हैं तो अपनी टीम के लिए कुछ सौ रुपये अपने जेब से नहीं निकालेंगे। अभी आप हां करें पैसा नहीं देना है। अगर एकता में शçक्त नजर आई तो आम आदमी की टीम आईपीएल में खेलेगी। जिसका फायदा हम सबको होगा और हम गर्व से कह सकेंगे कि हम मध्यमवगीüय लोग कितनी ताकत रखते हैं। तो आइए मेरे सुर में सुर मिलाइए और आईपीएल की एक टीम खरीदने के लिए हाथ बढ़ाइए। यह मेरा नहीं आम आदमी का सपना है जिसे साकार करने में सिर्फ आम आदमी ही मददगार साबित हो सकता है। देर मत कीजिए अपना नाम फोन नंबर और ईमेल केसाथ हमें मेल कीजिए या फिर कमेंट में पोस्ट कीजिए। मेरा पता है adwivedi09@gmail.com

2 टिप्‍पणियां:

मीनाक्षी ने कहा…

:) सुन्दर सपना...

Arvind Mishra ने कहा…

सचमुच एक सपना !